यह ज्ञान "लाल किताब के टोटके व उपाय" नामक पुस्तक से अर्जित है.
" लाल किताब .." वह पुस्तक है जो की सुख-सम्पति, सौभाग्य और शांति के लिए लिखी गयी है.
इस पुस्तक के माध्यम से आप अपनी सभी तक्लीफों, दुखों एवं परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं.
निम्नलिखित नियमों का पालन किये बिना नौ ग्रहों के उपाय का फल निष्प्रभावी सिद्ध होगा -
निम्नलिखित नियमों का पालन किये बिना नौ ग्रहों के उपाय का फल निष्प्रभावी सिद्ध होगा -
- शंख-ध्वनी प्रातःकाल अवश्य करें
- तुलसी का वृक्ष अवश्य लगायें
- ब्राह्मणों को भोजन अवश्य कराएँ
- लक्ष्मीजी की उपासना अवश्य करें
- एकादशी के दिन दान अवश्य करें
- दिन में मैथुन न करें
- नग्न हो कर स्नान न करें
- माता पिता का अनादर न करें
- सास, श्वसुर एवं परिवार के सदस्यों को आदर दें
- नित्य प्रातःकाल बड़ों से आशीर्वाद लें
- मदिरा का सेवन न करें
- तन-मन से भोजन ग्रहण करें
- सूर्य की ओर मुख करके लघुशंका न करें
- ऋण लेकर अवश्य चुकाएं
- टूटे बर्तन घर में न रखें
- खाने से पहले गौ-ग्रास अवश्य निकालें
- गंजे आदमी से दोस्ती न करें